इटावा औरैया, मई 20 -- जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना के लिए भूमि चिहनांकन को लेकर बैठक हुई। इसमें सिण्डौस मार्ग के सम्बंध में वन विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भी वार्ता की गई। डीएम ने बताया कि पीएम कुसुम सी-2 योजना के अंतर्गत इच्छुक किसान अपनी भूमि को सोलर प्लांट के लिए लीज पर उपलब्ध करा सकते हैं। किसान अपनी भूमि पर स्वयं सोलर प्लांट भी स्थापित करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण 33/11 केवी सब- स्टेशन के 5 किमी के दायरे में होना आवश्यक है। सब-स्टेशन से कम दूरी होने पर किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कृषि फीडरों का सौर ऊर्जीकरण कर किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ ही जनपद को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनि...