इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- भरथना। श्री पागल बाबा गंगासागर धाम परिसर में समाजसेवी व मंदिर के मुख्य न्यासी श्याम सुंदर चौरसिया के 72 वें जन्मोत्सव के अवसर पर 8 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से लायन्स क्लब भरथना द्वारा लगाए जा रहे इस शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। शिविर में नेत्र जांच और ऑपरेशन हेतु मरीजों के चयन का कार्य डॉ. जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, सर्वोदय नगर कानपुर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. केसी. अग्निहोत्री व उनकी मेडिकल टीम करेंगे।आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...