इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के अभाव और कथित लापरवाही से बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज को समय पर आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया और जरूरी ऑपरेशन में देरी की गई। मैनपुरी जिले के नानामऊ गांव निवासी 74 वर्षीय विजेंद्र सिंह मिश्रा को ब्रेन हैमरेज होने पर परिजन 22 अप्रैल को विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि दो दिन तक उन्हें आईसीयू में नहीं शिफ्ट किया गया और ऑपरेशन में भी लापरवाही बरती गई। गुरुवार दोपहर तीन बजे के करीब उनकी मौत हो गई। मरीज के बेटे राहुल मिश्रा ने डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी, लेकिन सप्लाई ब...