इटावा औरैया, मई 27 -- क्षेत्र के ग्राम जौनई के रहने वाले भारतीय सेना में जवान ब्रजेश कुमार की खरीदी गई एक बीघा जमीन को कब्जे धारियों से सोमवार को प्रशासन ने कब्जामुक्त कराकर उसकी पत्नी मंजू देवी को सुपुर्द कर दिया। यह भूमि गाटा संख्या 109 के अंतर्गत आती है, जिसे सैनिक ने करीब एक वर्ष पूर्व खरीदा था। मंजू देवी पिछले दो महीने से इस जमीन पर कब्जा पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं। लेकिन जमीन 8 बीघा के एक चक में शामिल थी, जिसमें लगभग 15 सह खातेदार हैं। लेखपाल अनुराग यादव के अनुसार, सह खातेदारों में सहमति न बनने और जमीन बेचने वाले के पास भी स्पष्ट कब्जा न होने के कारण स्थिति उलझी हुई थी। एसडीएम कुमार जत्यम जीत के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर नापजोख की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद जमीन को कब्जामुक्त कर मंजू देवी...