इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्रा. शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक रामवती चिंताराम इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने की।बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। जिलाध्यक्ष ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि 2006 से 2012 के बीच सेवानिवृत्त हुए ऐसे शिक्षक, जिनकी एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि अब तक नहीं लगी है, वे अपनी सूचना लिखित रूप में या फोन से ब्लॉक अध्यक्ष अथवा जिलाध्यक्ष को दें, ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। बैठक के दौरान शिक्षक रामसेवक यादव कुतुबपुर भरथना तथा मेंहदी हसन भरथना के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में संरक्षक राजेंद्र सिंह य...