इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद ब्लॉक भरथना की मासिक बैठक शनिवार को कस्बा के महावीर नगर स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम राही ने की। उन्होंने शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा नोशनल वेतन वृद्धि के मुद्दे पर विशेष जोर दिया। अध्यक्ष ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और शिक्षकों से जीवित प्रमाण पत्र समय से ट्रेजरी में जमा करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 1995 में सेवानिवृत्त 91 वर्षीय वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र सिंह यादव का विशेष रूप से सम्मान अध्यक्ष श्रीराम राही, महामंत्री मोतीलाल शर्मा एवं कैलाश नारायण शुक्ल ने अंगवस्त्र भेंटकर व माल्यार्पण कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...