इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद शाखा जसवंतनगर के पंचवर्षीय चुनाव में चन्द्र प्रकाश शाक्य दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष, हेत सिंह महामंत्री तथा नरेंद्र सिंह तोमर कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव की प्रक्रिया बीआरसी में हुई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान प्रातः 11 बजे जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव की देखरेख में पर्यवेक्षक रामविलास यादव एवं कृष्ण बाबू त्रिपाठी द्वारा कराया गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने से शिक्षकों में संतोष का माहौल रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष लज्जाराम पाल ने की। निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शाक्य ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता रहेगी। जिन लोगों को अभी तक नोशनल वेतन वृद्ध...