इटावा औरैया, मई 16 -- आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए सेना ने जिस शौर्य और वीरता का परिचय दिया है उसे लेकर सेना का अभिनंदन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 17 मई को शाम 4 बजे से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का संयोजक जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी को बनाया गया है। यह जानकारी भाजपा के जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में दी । उन्होंने बताया यह यात्रा शास्त्री चौराहे से शाम 4 बजे शुरू होगी। यह शहर के प्रमुख स्थान नौरंगाबाद चौराहा, चौगुर्जी , बलराम सिंह चौराहा, पक्का तालाब चौराहा होकर नुमाइश मैदान में स्थित शहीद स्मारक तक जाएगी।इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और सेना के अदम्य साहस के लिए सेना का अभिनंदन करेंगे। इस यात्रा में भाजपा के प्रदेश के महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौ...