इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- प्रशासन की ओर से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें गांव में जाकर चौपाल लगाई जा रही है। अधिकारी इन चौपालों में पहुंच रहे हैं और समस्याएं सुनकर उनका निदान भी किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी भी गांव के लोगों को दी जा रही है जिससे वे योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसी क्रम में ताखा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरसई नावर में अपर जिला पंचायतराज अधिकारी रोहित कुमार ने चौपाल लगाई और समस्याएं सुनी। इसमें कई ग्रामीणों ने अपनी अलग-अलग समस्याएं बताईं, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही चौपाल में पहुंचे गांव के लोगों को एडीपीआरओ ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने यह भी बताया गया की पात्र व्यक्ति कैसे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। विकास कार्यों के बारे में भी ...