इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- सहोदया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सीबीएसई के तत्वावधान में सुदिति ग्लोबल अकैडमी में दो दिवसीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक मयंक कुमार एवं प्रधानाचार्य कमल कुमार ने किया। चैंपियनशिप में जिले के 12 सीबीएसई विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और मैदान पर अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पहले दिन छह विद्यालयों की टीमों ने एक-दूसरे के विरुद्ध रोमांचक मुकाबले खेले। दूसरे दिन हुए फाइनल मुकाबले में सुदिति ग्लोबल अकैडमी ने सेंट मैरी इंटर कॉलेज को 4-2 से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। सेंट मैरी इंटर कॉलेज द्वितीय, सेंट पीटर्स जसवंतनगर तृतीय तथा नारायण कॉलेज साइंस एंड आर्ट चौथे स्थान पर रहे। सुदिति टीम के कप्तान अंश के नेतृत्व में गोलकीपर अमन दुबे एवं हर्ष यादव न...