इटावा औरैया, जनवरी 24 -- सिविल लाइन में मां सुरभि चिकित्सालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सुंदरकांड के पाठ का यह आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। उन्होंने संगीत की धुन पर सुंदरकांड का पाठ किया। पिछले दो वर्षों से प्रत्येक माह की 22 तारीख को सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है। इसके संयोजक सुरभि गौ चिकित्सालय के संचालक राजीव लोचन दीक्षित है।इस चिकित्सालय में निराश्रित गायों की सेवा की जाती है और उनका पालन पोषण किया जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सुंदरकांड के पाठ के आयोजन में शामिल हुए।प्रसाद वितरण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...