इटावा औरैया, मई 15 -- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 में उत्कृष्ट अंकों से पास हुए छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतुल प्रधान तथा विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया. सभासद सुशील पोरवाल ने दसवीं में टॉप करने वाले पांच बच्चों को प्रतीक चिह्न देकर उत्साह वर्धन किया. विद्यालय द्वारा कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा दस तक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र, मेडल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. उन छात्रों की भी सराहना की गई. जिन्होंने वर्ष भर नियमित उपस्थिति, अनुशासित व्यवहार एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई, कक्षा 10 में नवनीत कुमार ने 95.5 प्रतिशत अंकों से प्रथम, ह...