इटावा औरैया, अगस्त 28 -- मेजर ध्यानचंद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सैफई में 29 से 31 अगस्त तक सीबीएसई क्लस्टर-19 एथलेटिक्स गर्ल्स मीट 2025 का आयोजन होगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं दौड़, कूद और थ्रो समेत एथलेटिक्स की अलग-अलग विधाओं में अपना कौशल दिखाएंगी। मीट का शुभारंभ 29 अगस्त को 11 बजे मुख्य अतिथि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन निदेशक पियूष कुमार शर्मा करेंगे। शनिवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रविवार को समापन समारोह का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता की मेजबानी पैराडाइज पब्लिक स्कूल, मैनपुरी कर रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, खेल मैदान की सभी तकनीकी तैयारियां, खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता का उद्...