इटावा औरैया, जुलाई 20 -- सीबीएसई ने सीबीएसई ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए इटावा के हिमांशु यादव को तकनीकी प्रतिनिधि और निरीक्षक नियुक्त किय है। यह ईस्ट ज़ोन खेल नानक पब्लिक स्कूल जौनपुर में होंगे। इटावा के लिए यह गौरव की बात है। हिमांशु इटावा ताइक्वांडो एसोशिएशन के जिला महासचिव है और पिछले 8 वर्षों से ताइक्वांडो के विकास और उन्नति के लिए कार्य कर रहे है। इस उपलब्धि पर अमनीव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव, वायस चेयरमैन डॉ. विकास यादव, इटावा ताइक्वांडो की कोषाध्यक्ष नबीला, हरिगोविंद सिंह, श्यामजी सक्सेना, मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता ने बधाई दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...