इटावा औरैया, मई 5 -- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बैंकर्स समिति की बैठक मे सीडी रेशियो बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीडी रेशियों काफी कम है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर सीडी रेशियो 59.64, जिला स्तर पर 48.92 बहुत ही कम है। उन्होंने कहा कि सीडी रेशियो की ग्रोथ को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि विकास सीडी रेशियो पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में अधिक से अधिक लोन स्वीकृत करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 2200 लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए। उन्होंने 60 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले बैंकों को स्ट्रेटजी बनाकर काम करने ग्रोथ को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंक की तुलना में प्राइवेट बैंक अच्छा कार्य कर रही है ...