इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- जिले में सीडी रेशियों 51.09 है, इसके कारण प्रदेश के खराब जिलों में शामिल है। इस पर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने नाराजगी जताई और बैंक अधिकारियों से इसमें सुधार करने के लिए कहा। उन्होने यह भी कहा कि सरकारी बैंकों की तुलना में प्राइवेट बैंकों का काम अच्छा है। यह भी कहा कि एसबीआई में सबसे ज्यादा पेंडेसी है, इस पर ध्यान दिया जाए। कलक्ट्रेट सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि बैंक के सभी अधिकारी सीडी रेशियो की ग्रोथ को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिले का विकास सीडी रेशियो पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में अधिक से अधिक लोन स्वीकृत करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन दिया जाए। डीएम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा से...