इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- सीटी स्कैन मशीन में आयी तकनीकी खराबी को लखनऊ से आए इंजीनियर ने दुरुस्त किया तो इसके बाद शुक्रवार को 65 मरीजों के सीटी हुए। गुरुवार को एक भी मरीज का सीटी नहीं हुआ था जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई थी। कई मरीजों को तो मजबूरी में प्राइवेट सेन्टर पर जाकर रुपए खर्च करके सीटी कराना पड़ा था। संयुक्त जिला अस्पताल में बने सीटी स्कैन केंद्र पर प्रतिदिन 80 से अधिक मरीजों का सीटी स्कैन होता है। बुधवार को सीटी स्कैन कराने पहुंचे 70 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ था इसी बीच मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण 37 मरीजों का ही सीटी स्कैन हो सका, जबकि बाकी मरीज मशीन चालू होने का इंतजार करते रहे और मशीन चालू नहीं हुई तो बिना जांच कराए वापस लौट गए थे। इन मरीजों में तमाम ऐसे भी थे जिनको सीटी स्कैन की बेहद आवश्यकता थी ...