इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- सारस्वत समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कई न्यायमूर्ति शामिल हुए। वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर जिला अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया था। यहॉ पर सभी इमरजेंसी व्यवस्थाएं की गई थी वहीं डॉक्टरों व स्टाफ सहित पुलिस बल भी यहां पर पूरे समय तैनात रहा। वैसे तो हृदय रोग विभाग के दो कक्ष में मेडिसिन ओपीडी संचालित होती है लेकिन सेफ हाउस बनने के कारण सिर्फ एक कक्ष में ही मरीज देखे गए। सेफ हाउस में ऑर्थो सर्जन डा. विष्णु मेहरोत्रा के साथ जनरल सर्जन डा. अनूप शर्मा फिजिशियन डा. अजय शर्मा निश्चेतक डा. सुशांत बिलानिया एलटी संजीव प्रताप सिंह फार्मासिस्ट पीके शर्मा स्टाफ नर्स सलमान तथा वार्ड बॉय राजू पूरे समय मौजूद रहे। हृदय रोग विभाग के आसपास और जिला अस्पताल के बाहर भी पुलिस बल तैनात रहा...