इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- सीओ सिटी अभय नारायण ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया, उन्होंने परेड की सलामी लेने के बाद थाने के अभिलेखों, मालखाने, शस्त्रों, कैश बुक और जनसुनवाई रजिस्टरों की गहन जांच की। सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क और सभी रजिस्टरों को सही पाया। निरीक्षण के दौरान थाने की बंदूकों की हैंडलिंग भी कराई गई। इसके बाद इटगांव में जन चौपाल लगाकर मिशन शक्ति फेज-5 की जानकारी दी गई। सीओ ने निर्देश दिए कि नीलाम वाहनों को हटाकर परिसर की साफ-सफाई कराई जाए और जनशिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि किसी फरियादी को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...