इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और पुलिस के खिलाफ फिल्मी डायलॉग की तर्ज पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो वायरल करने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से यह वीडियो तेजी से फेसबुक पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुर्ता-पाजामा पहने एक युवक अपने साथियों के साथ चलते हुए मुख्यमंत्री और पुलिस पर अभद्र टिप्पणी वाला डायलॉग बोलता दिखाई दे रहा है। थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उपनिरीक्षक सतेंद्र शुक्ला की तहरीर पर आरोपी युवक रंजीत यादव निवासी नगला जलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...