इटावा औरैया, जून 5 -- मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत ब्लॉक सभागार में ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव सिंह तोमर तथा बीडीओ यदुवीर सिंह के नेतृत्व में युवाओं को जागरूक करने को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से ज्यादा लोगों ने भागीदारी की 48 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिला उद्योग केंद्र से आए गौरव कुमार सिंह ने बताया कि स्वरोजगार देने के लिए एक श्रेष्ठ योजना है इसका लाभ युवा वर्ग को उठाना चाहिए तथा उक्त योजना में कोई ब्याज नहीं है तथा दस प्रतिशत धनराशि माफ भी है। आगामी 13 जून को यह शिविर पुनः आयोजित किया जाएगा। अभिषेक पाठक, बीपी मीणा, गौरव दुबे, दुर्गेश नंदनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...