इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- इटावा, संवाददाता। विधान परिषद की विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति ने यहां कामकाज की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए समिति ने जिलाधिकारी से कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। इस बैठक में ट्यूबवेल की संख्या दो विभागों ने अलग-अलग बताई इस पर समिति ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच करें, कि यह संख्या अलग-अलग क्यों है। समिति के सभापति अंगद कुमार सिंह के निर्देशन में दोपहर 12 बजे शुरू हुई हुई बैठक शाम करीब 6 बजे तक चलती रही। बैठक में इटावा के साथ ही औरैया और कन्नौज जिलों के कामकाज की भी समीक्षा की गई। विद्युत समिति रविवार की शाम को इटावा पहुंची थी , लेकिन इटावा में उनकी फ्लीट के साथ एंबुलेंस नहीं चली। समिति के सभी सदस्य एमएलसी...