इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम फूलरई के पास स्थित आरती भुवनेश सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार कों टोरेंट गैस लिमिटेड और स्टेशन प्रबंधन द्वारा मॉक ड्रिल की गयीं। जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में बचाव और सुरक्षा उपायों का अभ्यास कराना था। ड्रिल के दौरान कंप्रेशर एरिया में आग लगने की स्थिति बनाई गई। अलार्म बजते ही स्टेशन को खाली कराया गया और गैस आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई। धुएं से बेहोश हुए एक स्टेशन कर्मी को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजने की प्रक्रिया भी अभ्यास का हिस्सा रही। लगभग एक घंटे तक चले इस अभ्यास में आग पर काबू पाने और हालात सामान्य करने की सभी प्रक्रियाओं का समुचित प्रदर्शन किया गया। फिलिंग स्टेशन प्रबंधक डॉ. भुवनेश और दमकल विभाग के निर्देशन में आयोजित इस मॉक ड्रिल में कर्मचारियों को बताया गया कि वास्तवि...