इटावा औरैया, जनवरी 23 -- कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर निवासी बिनोद कुमार कक्का ने सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि बिधूना मार्ग पर पड़ियापुर गांव के पास स्थित कक्का सीएनजी पंप पर नगला विधि लहरोई निवासी राहुल यादव 7 फरवरी 2025 से मैनेजर के पद पर कार्यरत था। 27 दिसंबर को सीएनजी कंपनी को भेजी गई एक ई-मेल के जरिए पंप के खातों में 12 लाख 84 हजार रुपये से अधिक की गड़बड़ी सामने आई। पूछताछ करने पर मैनेजर राहुल यादव ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर रजिस्टर और अन्य अभिलेखों में हेराफेरी कर सीएनजी कंपनी को जमा होने वाली रकम अपने निजी उपयोग में खर्च कर दी। आरोपी ने 10 दिन के भीतर पूरी धनराशि लौटाने का आश्वासन दिया। समय सीमा पूरी होने के बाद 19 जनवरी को पंप पर पहुंचने पर पता चला...