इटावा औरैया, मई 20 -- भीषण गर्मी से बेचैन जनजीवन विभिन्न रोगों का शिकार हो रहा है। इसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बेतहाशा गर्मी के चलते विभिन्न रोगों के मरीज काफी संख्या में आए इसके चलते पंजीकरण ऑफिस पर मरीजों की भीड़ बढ़ गई। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा शिविर में सौ से अधिक महिलाओं ने इलाज करवाया। डॉग एस्कॉर्ट (कुत्ते के काटने) के 50 मरीजों का इलाज किया गया। मौसम परिवर्तन के इस दौर में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बुखार, जुकाम और खांसी के साथ-साथ मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए उचित सावधानियां बरतें, लक्षण होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। डॉक्टर तृप्ति शुक्ला ने बताया कि पारा बहुत बढ़ गया है लोग खुद...