इटावा औरैया, जुलाई 28 -- निराश्रित एवं असहाय सेवा समिति ने तृतीय सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को सहायता राशि व सिलाई मशीनें वितरित की गईं।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। वरिष्ठ समाजसेविका सुधा पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि सीओ अतुल प्रधान और विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर चौरसिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पाल ने किया। इस मौके पर मीना वर्मा, नीतू, बिट्टी देवी, गुड़िया, विमला देवी, मंजू देवी, रामा देवी, मधु, हिना बेगम, रेखा देवी, पूनम, रानी देवी, अनुपम, सुधा तिवारी, लक्ष्मी, रामा देवी और उर्मिला देवी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। वहीं नीलम पाल, अंकित कुमार, अर्चना शर्मा और चन्द्रप्रकाश...