इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- भागवताचार्य पंडित किशन स्वरूप दुबे ने बताया पंचांग के मुताबिक करवा चौथ पर इस बार सिद्धि योग और शिववास योग का संयोग बन रहा है । सिद्धि योग और शिववास योग करवा चौथ पर पूरे 200 साल बाद एक साथ बन रहे हैं । सिद्धि योग का संयोग शाम 5 बजकर 41 मिनट तक रहेगा । कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर सिद्धि योग का निर्माण किसी भी कार्य में सफलता और सिद्धि दिलाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है इस योग में की गई पूजा और साधना विशेष फलदायी होती है इस योग में व्रत रखने और पूजा करने से व्रत का पूर्ण फल मिलता है । करवा चौथ पर शिववास योग भी रहेगा शिववास का अर्थ है भगवान शिव का निवास । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब शिववास कैलाश पर होता है तो वह समय पूजा-पाठ और व्रत के लिए बेहद शुभ माना जाता है । शिववास योग में पूजा करने से भगवान...