इटावा औरैया, जुलाई 20 -- तहसील चकरनगर में चंबल नदी किनारे स्थित ऐतिहासिक महाभारत कालीन सिद्धेश्वर मंदिर की खिसकती चट्टान से चिंतित डीएम ने मौके का जायजा लेते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य मंदिरों पर सावन के दूसरे सोमवार को तैयारियों का जायजा लेते हुए पुजारियों सहित स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सावन माह के दूसरे सोमवार की तैयारियों को लेकर तहसील क्षेत्र चकरनगर के महाभारत कालीन ऐतिहासिक भारेश्वर, पचनद पर कालेश्वर व सहसों गांव के समीप चंबल नदी किनारे स्थित सिद्धेश्वर सिद्धनाथ मंदिर पर पहुंच कर रविवार दोपहर डीएम सुभ्रांत शुक्ला ने एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने सिद्धनाथ मंदिर की खिसकती चट्टान पर चिंता जाहिर की और सिंचाई विभाग के द्वारा मंदिर के जीर...