इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- शहर में सोमवार सुबह सिंचाई विभाग निचली गंगा नहर प्रखंड डिविजन कार्यालय में लगी भीषण आग ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में कार्यालय के कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया और विभाग के लगभग 50 वर्षों से अधिक पुराने महत्वपूर्ण अभिलेख, फाइलें, नक्शे व दस्तावेज जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस घटना से विभाग को भारी आर्थिक व प्रशासनिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। खास बात यह है कि महज तीन दिन पहले ही डीएम ने विभाग से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जांच के लिए तलब किए थे, जिससे इस आग को लेकर कई तरह के सवाल और आशंकाएं भी खड़ी हो गई हैं।रविवार को अवकाश होने के कारण कार्यालय पूरी तरह बंद था। सोमवार सुबह करीब छह बजे आसपास के लोगों ने कार्यालय परिसर से धुआं उठता देखा। कुछ ही देर में धु...