इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- सिंचाई विभाग निचली गंगा नहर प्रखंड डिवीजन कार्यालय में हुए भीषण अग्निकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह मामला और अधिक गंभीर और संदिग्ध होता जा रहा है। शुरुआत में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था, लेकिन विभागीय जांच कमेटी के समक्ष सामने आए तथ्यों ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज, कर्मचारियों की संदिग्ध गतिविधियां और वर्षों से चली आ रही विभागीय लापरवाहियों ने इस घटना को सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया है। जांच में एक और कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे भी निलंबित कर दिया गया है। अब तक तीन कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है। जांच में सामने आया है कि शिवा कॉलोनी निवासी भरत कुमार बीते करीब दो माह से कार्यालय से लगातार गैरहाजिर था। वह केवल दीपावली के दौरान लगभग...