इटावा औरैया, जनवरी 24 -- वैदपुरा के नगला हरे निवासी बेताल सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 22 जनवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने खेत पर गया था। इसी दौरान पास के खेत में लहसुन की निराई कर रहे आनंद कुमार निवासी ग्राम जरीखेड़ा की मड़ैया से अपने ट्यूबवेल की सिंचाई के पैसे मांगने पर आनंद ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे बेताल सिंह की बाईं आंख के पास गंभीर चोट आई। मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा दिया गया। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आनंद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...