इटावा औरैया, अगस्त 11 -- भरथना, संवाददाता। एक बहू का वृद्ध सास की बेरहमी से पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। पुलिस ने इस मामले में उल्टा बहू की तहरीर पर सास और जेठ पर मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते यह घटना हुई है। पुलिस ने इस मामले में उल्टा बहू की शिकायत पर सास और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना पांच अगस्त की बताई गई है। मोतीगंज मोहल्ले की रहने वाली प्रगति पोरवाल ने पुलिस को बताया पांच अगस्त को वह अपने तीन साल की बेटी का दाखिला स्कूल में कराने जा रही थी। आरोप है कि तभी सास और जेठ ने उसके साथ मारपीट की। अतिरक्ति दहेज को लेकर प्रताड़ित किया। रविवार को वीडियो सोशल मी...