इटावा औरैया, अगस्त 4 -- सावन के चौथे सोमवार को बकेवर, लखना सहित आसपास ग्रामीणांचल क्षेत्र के शिवालयों में रिमझिम बारिश होने के बावजूद शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही आसमान में छाये बादल और फुहार के बीच भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। दिन भर मंदिरों में ॐ नम: शिवाय का जयघोष होता रहा। यमुना नदी किनारे बीहड़ांचल में स्थित हमीरपुरा बाबा मंदिर पर शिवभक्त बीहड़ों की कंटीली पथरीली कच्ची फिसलन भरी डगर से गुजरकर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। वनखंडेश्वर धाम परसौली पर शिव भक्तों ने पहुंचकर भगवान शिव की बेल, धतूरा चढ़ाकर व गंगाजल से पूजा अर्चना की। कस्बा बकेवर में औरैया रोड पर परमहंस मंदिर पर भी आस्था का सैलाब उमड़ा। इटावा रोड पर गोपाल मंदिर पर भी दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। कस्बा लखना में बंदर वाली बगिया में प्राचीन शिव मंदिर पर दि...