इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सामूहिक शादियां कराई जाएंगी। यह कार्यक्रम 25 नवंबर को कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज की परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें 145 जोड़ों की शादियां कराईं जाएंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया होंगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी रविवार को ही आयोजित कार्यक्रम में 142 जोड़ों की शादियां कराई गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...