इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कराए गए सामूहिक विवाह में कुल 35 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थाम लिया। इसमें से 30 जाेड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया और 5 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। मेरिज हाल में किए गए इस आयोजन में आकर्षक सजावट की गई थी और मांगलिक धुनों के बीच शादी कराई गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सभी वर, बधुओ को आशीर्वाद देेते हुए कहा कि सभी जोड़े सलामत रहे, सबका जीवन सुखमय हो यही कामना है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का निर्धन परिवारो की पुत्रियों की शादी कराने का लिया गया निर्णय सराहनीय है। ऐसी कन्याओं की शादी कराना पुण्य का कार्य है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जो लोग ऋण लेकर अपनी पुत्रियों की शादी करते है ऐसे लोगो के लिए सामूहिक विवाह योजना उपयोगी है अब उन्हे ...