इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाह कराए गए। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह में कल 142 जोड़ों की शादी कराई गई। इनमें महेवा, जसवंतनगर, बढ़पुरा इटावा नगरपालिका क्षेत्र के जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनमें दो जोड़ों का निकाह कराया गया। रविवार शाम 140 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन पूजन के साथ कराया गया। मुख्य अतिथिक्षजिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उनके सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस योजना में करीब एक लाख रुपये प्रति जोड़ा शादी पर खर्च करती है। खाने पीने आदि की व्यवस्था सरकार करती है। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, विधायक प्रतिनिधि हरिनारायण बाजपेई, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, जिला अध्यक्...