इटावा औरैया, मई 4 -- सिद्धार्थ बाल शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिद्धार्थ सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह कोकिला उत्सव गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्याम सुंदर चौरसिया ओम श्री पागल बाबा भरथना व श्री उमेश गुप्ता जीसीए जसवंतनगर, भंते नन्द रतन महाथैरो, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, केपी सिंह शाक्य प्रबंधक पंचशील, तुलाराम शाक्य अध्यापक, विशुन सिंह कुशवाहा अध्यापक, रामधन शाक्य विमलेश ज्वेलर्स, विवेक शाक्य युवा शाक्य संगठन, निर्मल बौद्ध ने बेटियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन जीने की कामना की। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी प्रबंधक कुसुमा शाक्य, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शाक्य, लज्जाराम शाक्य, दीपक शाक्य, ऋषिकांत शाक्य, इंद्रशेखर, रवि शाक्य, भूपेश शाक्य, शिशुपाल शाक्य, मृदुल शाक्य मौजूद रहे। मंच संचालन अजय शाक्य एडवोकेट ने किया।...