इटावा औरैया, नवम्बर 22 -- लूट के मामले में जमानत पर रिहा होकर सात वर्ष से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को जीआरपी ने शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया आकाश निवासी यादव नगर भरथना लुटेरा हैं। 2016 में लूट के मुकदमें में जेल जाने के बाद 2017 में जमानत पर रिहा हो गया था, तब से लगातार फरार चल रहा था। वह अपनी गिरफ्तारी के डर से स्थान बदल-बदल कर रह रहा था। कोर्ट ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश की जा रही थी। शनिवार सुबह स्टेशन से कहीं जाने के लिए आया था, तभी मुखबिर की सूचना पर उसे उपनिरीक्षक कोमल सिंह कुंतल, हेडकांस्टेबल महेन्द्र सिंह, आलोक कुमार एवं कांस्टेबल मनीष माथुर के साथ मिलकर सुर्कले...