इटावा औरैया, मई 19 -- फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने साढ़े दस किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी गोपाल शर्मा ने बताया फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने शनिवार रात रेलवे कॉलोनी पानी की टंकी के पास से दो बाइक पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से साढ़े दस किलो गांजा बराम हुआ। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है। पकड़े गए तीनों आरोपी आगरा जनपद के रहने वाले हैं। इसमें थाना बाह मढ़ेपुरा गांव के गौरव कुमार, अंकित शर्मा व थाना खेड़ा राठौर के पुरा गांव का रहने वाला मनोज है। दोनों बाइकों को सीज करके कार्रवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...