इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- चौबिया के राहिन गांव में रविवार देर शाम पत्नी को घर लाने पहुंचे एक दिव्यांग पति पर उसके साढ़ू और उसके भाई ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के पेट, गर्दन और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने पीड़ित के दो वर्षीय बेटे को छीनने का भी प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, बकेवर क्षेत्र के उझियानी निवासी विमलेश की शादी करीब पांच वर्ष पहले ऊसराहार क्षेत्र के एक गांव की अर्चना से हुई थी। विमलेश पैर से दिव्यांग है और उसका दो वर्षीय बेटा रुद्र है। लगभग डेढ़ माह पूर्व अर्चना अपने मायके चली गई थी और बेटे को पति के पास छोड़ दिया था। पत्नी के नहीं लौटने पर विमलेश ने थाना बकेवर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को साढ़ू पवित्र ने फोन कर विमलेश को पत...