इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- फ्रेंड्स कॉलोनी में फर्रुखाबाद रोड स्थित नवीन मंडी के पास रविवार की देर शाम सड़क पर साइड को लेकर विवाद के बाद कार सवार चार युवकों ने कंटेनर ड्राइवर पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ड्राइवर ने मारपीट के साथ-साथ 22 हजार रुपये और जरूरी कागजात लूटे जाने का गंभीर आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो हमलावरों को हिरासत में लिया, जबकि बाकी दो मौके से भाग गए। वैदपुरा के नगला दीप निवासी प्रदीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह हरियाणा फरीदाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कंटेनर ड्राइवर है। रविवार को वह उत्तराखंड के पंतनगर से बजाज कंपनी की बाइक लेकर मध्य प्रदेश के रतलाम के जाहगुआ क्षेत्र के लिए रवाना हुआ था। प्रदीप कुमार ने बताया कंटेनर जैसे ही नवीन मंडी के निकट पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक कार ने तेज हॉर्न बजा...