इटावा औरैया, मई 1 -- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हो रहे हमलों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी डीएम कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। सपा नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी कार्यकारणी ने किया। इस मौके पर सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है। हमारे चार बार के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंककर जानलेवा हमला किया गया। यह दर्शाता है कि मौजूदा सरकार दलितों को दबाना चाहती है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ...