इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने शनिवार को बकेवर कस्बे में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। यह प्रतीक्षालय सांसद निधि से हाईवे पर तथा कस्बा की लखना रोड पर बनाए गए हैं।बकेवर-भरथना रोड पर स्थित इन प्रतीक्षालयों का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की स्मृति में करवाया गया है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि बकेवर की जनता के प्रस्ताव पर दो प्रतीक्षालयों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा कई स्थानों पर वाटर कूलर, इंटरलॉकिंग सड़कें और स्ट्रीट लाइटें लगवाने का कार्य भी किया गया है। सांसद ने लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील भी की। उद्घाटन के बाद सपा नेताओं ने सांसद और उ...