इटावा औरैया, जुलाई 28 -- छत पर सोते समय मां बेटी को जहरीले सांप ने डस लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन पड़ोस के एक गांव में झाड़ फूंक वाले के पास लेकर पहुंचे, तब तक किशोरी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, बेटी के शव को चंबल नदी में जल प्रवाह कर दिया। बिठौली बंसरी गांव निवासी भीमसेन पुत्र जुलाहल सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रजनी देवी व 17 वर्षीय बेटी शिवानी शनिवार रात डेढ़ बजे छत पर लेटी थीं। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने मां-बेटी को डस लिया, लेकिन दोनों ही नींद में होने की वजह से सांप के डसने की जानकारी नहीं हुई। कुछ समय बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी, तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन गांव रीतौर की मढ़ैया में झाड़फूंक वाले के पास ले गए, यहां बेटी ने दम तोड़ दिया। बेटी का शव रविवार ...