इटावा औरैया, मई 4 -- गांव रायपुरा के रहने वाले महादेव की 56 वर्षीय पत्नी राजश्री देवी अपने मायके बढ़पुरा के गांव पुल की मड़ैया गई थीं। वहां पर शुक्रवार सुबह गांव के बाहर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास पैदल जाते समय सांड़ ने सींग पर उठाकर पटक दिया। जिससे महिला बुरी तरह उसे घायल हो गई। आस पास के लोग दौड़कर पहुंचे और सांड़ को भगाया, सूचना पर पहुंचे परिजन घायल महिला को जिला अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...