इटावा औरैया, अगस्त 4 -- जसवंतनगर के नगला बाबा गांव में सांड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 20 जुलाई को नगला बाबा के रहने वाले 52 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र ग्याराम सिंह खेत पर जा रहे थे। तभी सांड़ ने हमला कर दिया था, गंभीर चोट आने पर उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां सोमवार सुबह पांच बजे इलाज दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक खेती बाड़े करते थे। दो बेटे रोहित, मोहित व तीन बेटियां है। हादसे के बाद पत्नी श्रीदेवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने प्रशासन से आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं,...