इटावा औरैया, मई 17 -- ढेड़ माह पहले अपने चचिया ससुर के साथ गई बहू के पति को अभी भी अपनी पत्नी के घर लौटने की उम्मीद है। पति बोला उसकी पत्नी घर वापस आ जाए तो वह उसे अभी भी घर पर रख लेगा। पुलिस की दो टीमें पत्नी को खोजने के लिए लगी हुई हैं। तीन अप्रैल को निलंबित थानाध्यक्ष मंसूर अहमद को तहरीर भी दी थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने पीड़ित पति से तहरीर बदलवा कर पूरे मामले मे खानापूर्ति कर गुमशुदगी दर्ज कर दी। तब से अब तक ढेड़ माह बीत गया, लेकिन पति को पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला है। पति का पारिवारिक चाचा भी गायब है उसने पूरे मामले को लेकर 14 मई को एसएसपी से भी शिकायत की है। पीड़ित पति ने बताया बीते ढेड़ माह में उसे जिस जगह भी पत्नी के मिलने की सूचना मिली वह उन सभी स्थानों पर जा चुका है। अब तक दो लाख रूपए खर्च कर चुका है। उसे सबसे ज्यादा चिंता अपनी दो...