इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- ऊसराहार के नगला हंसे निवासी करन सिंह ने थाना में तहरीर देकर बताया कि 24 नवंबर को उनकी बेटी आशमा पत्नी हिम्मत सिंह निवासी आलमपुर विवोली को ससुरालियों ने बुरी तरह पीटा। बेटी ने फोन पर मारपीट की सूचना दी, जिसके बाद वह परिजनों के साथ उसे लेने ससुराल पहुंचे। वहां मौजूद हिम्मत सिंह, निहाल कुमार, हुक्कुम सिंह व अजय कुमार ने आशमा सहित मायके पक्ष के साथ मारपीट की। मारपीट में शिव कुमार, सुरेन्द्र और आशमा को घायल हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...