इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- मेढ़ीदुधी निवासी शनि ने अपनी पत्नी को वापस दिलाने और ससुराली पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। शनि का आरोप है कि उसकी पत्नी को मायके वाले जबरन रोके हुए हैं और उसे धमकी देकर घर से भगा दिया गया। युवक की शादी 27 अक्टूबर को हुई थी और पत्नी करीब दो महीने तक उसके साथ रही। विवाह के समय उसकी मां के लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पत्नी को अमानत के रूप में दिए थे। इसके अलावा 10 हजार रुपये के कपड़े और 5 हजार रुपये नकद भी दिए गए थे। 29 नवंबर को पत्नी मायके गई, लेकिन आरोप है कि ससुरालीजन उसे अब वापस नहीं भेज रहे हैं। ससुराल पक्ष ने आभूषण और नकदी हड़प ली है और उसकी पत्नी की दूसरी जगह शादी कराने की कोशिश कर रहा है। विदाई कराने जाने पर उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं। पुलिस ने मामल...