इटावा औरैया, जनवरी 3 -- सर्द हवाओं व कोहरे के चलते जहां आमजन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं जब कभी धूप निकल रही है तो उससे भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में जुखाम बुखार व चेस्ट पेन के मरीज बढ़ने लगे हैं वहीं स्किन निमोनिया व सांस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस समय जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे अधिक इन्ही बीमारियों के मरीज आ रहे हैं। शनिवार को छुट्टी के चलते ओपीडी आते समय की थी लेकिन उसके बाद भी 710 मरीज इलाज के लिए पहुंचे । 20 दिनों से तेज सर्दी बढने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज की संख्या कम नहीं है ।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सर्दी की चपेट में आ रहे हैं।अस्पताल की ओपीडी में इस समय जनरल फिजिशियन चेस्ट फिजिशियन वाल रोग विशेषज्ञ हड्डी र...